महेश रामटेके, ब्यूरो चीफ कटंगी /तिरोड़ी – जनपद पंचायत कटंगी के पठार क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोडबी में दिनाँक 03-08-2022 को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत के सभागृह में सम्मानीय सरपंच महोदया श्रीमती कइवला रमेश जगजीवन ,सम्मानीय उपसरपंच श्रीमती अनुशया गौपाले , सम्मानीय पंच गण श्रीमती अश्विनी सुनील रामटेके, श्री शैलेश नाकतोड़े, श्री गिरधारी हाथझाड़े , श्रीमती ज्योति अमोल सेलोकर, श्रीमती माया जितेंद्र गाहने, श्रीमती मनीषा शैलेश उइके, श्रीमती निशा श्रीधर सेलोकर, श्री राजेश कुमार गाडवे , श्रीमती रुखमा खेमचंद झोड़े, श्री अक्षय वासनिक, श्री अंजय जगजीवन, श्री योगेश पुष्पतोड़े, श्रीमती वंदना सुरेश शरणागत, श्री सचिन भलावे, श्रीमती इंद्रावती निकेश इनवाते द्वारा सचिव महोदया श्रीमती पुष्पा हांडके, सहायक सचिव श्री मनोज सोनवाने तथा ग्राम पंचायत कोडबी के समस्त उपस्थित जनता के समक्ष शपथग्रहण समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
सम्मानीय सरपंच महोदया , उपसरपंच, एवम पंचगणों द्वारा शपथ ली गई की इस पद के लिए विहित मध्यप्रदेश पंचायत राज एवम ग्राम स्वराज अधिनियम,1993 और उसके अंतर्गत बने नियमो मे निहित उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करूँगी / करूँगा ।
अपने पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए गरीब, पिछडे वर्गो के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहूंगी/रहेंगे, मेरी पंचायत के सभी गाँवो का विकास हो, सभी बालक बालिकाएं स्कूल जाए, उन्हें प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन मिले, गॉवो में स्वछ पेयजल मिले, मांग के अनुसार रोजगार मिले। जाति, धर्म, या सम्प्रदाय के नाम पर भेदभाव नही करूँगी/ करेंगे सरपंच महोदया ने वक्तव्य दिया कि हम ग्राम पंचायत कोडबी और के अंर्तगत आने वाले , ग्राम मसुलखापा , ग्राम लक्ष्मीपुर हमेशा की जनता जनार्दन ने चुना है और हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे ।