सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- बालाघाट हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम द्वारा साडे 8 माह की गर्भवती महिला और बच्चे की बचाई जान
पीपल झरी थाना हट्टा निवासी ज्ञानेश्वरी पति कमलेश म मण्डलवार उम्र 24 वर्ष जिसको 30/7/22 की रात में करीब 1:00 बजे घर में सोते हुए एक जहरीले सांप ने काट लिया था जबकि महिला साडे आठ माह की गर्भवती थी इस नाजुक स्थिति में महिला के परिवारजनों ने उन्हें बालाघाट हॉस्पिटल में लेकर आया परिवार में उन्हें भर्ती कराकर बालाघाट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने समय रहते हैं उनका ट्रीटमेंट कर महिला और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया जिसमें बालाघाट हॉस्पिटल की टीम से डाॅ. बजाज सर, बापना सर, रंगलानी सर एवं खोबरागड़े सर एवं खोबरागड़े मैडम की उपस्थिति में आज मां और बेटी दोनों स्वस्थ है सांप के जहर से सुरक्षित हैं और अपने घर वापस जा रहे हैं बालाघाट हॉस्पिटल के डॉक्टर की सूझबूझ से वो महानगरों जैसी सभी सुविधाएं अपने बालाघाट हॉस्पिटल में होने की वजह से संभव हो पाया है बालाघाट हॉस्पिटल की टीम एवं डॉ द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है