सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट– आज दिनॉंक 02 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को जनपद शिक्षा केन्द्र बिरसा में बीआर सी श्री हेमंत राणा द्वारा समस्त बीएसी, जनशिक्षकों एवं एमआरसी की आवष्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर जानकारी लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये ।
बैठक में प्रमुख रूप से शालाओं में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति, दर्ज बच्चों की मेपिंग, समस्त दर्ज छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण, कक्षा 1 से 12 तक वर्गवार जाति प्रमाण पत्र के जमा प्रकरण एवं निराकरण, जर्जर शाला भवनों की स्थिति शाला भवनों में विधुत व्यवस्था, शाला भवनों में नल-जल की व्यवस्था,साक्षर भारत योजना अन्तर्गत अक्षर साथी का पंजीयन, कक्षा 5वीं एवं 8वीं की पुनः परीक्षा के संबंध में, अषासकीय शालाओं में आरटीई अन्तर्गत प्रवेष की सबंध में, प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम अन्तर्गत आईव्हीआरएस से मेसेज के संबंध में,जानकारी लेकर निर्देषित किया गया कि जर्जर शाला भवनों में किसी भी स्थिति में शाला संचालित न करे एवं शाला संचालन की व्यवस्था अन्यत्र की जाये ।
समस्त जनशिक्षकों एवं बीएसी को निर्देशित किया गया कि आगामी 3 दिवस दिनॉंक 03 से 05 अगसत 2022 तक समस्त शालाओं की सघन मॉनीटरिंग कर जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों के विरूध अनुषासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जावेगा । कल दिनॉंक 01 अगस्त 2022 को बीएसी एवं सीएसी के निरीक्षण के दौरान प्रा.शा.तुम्मा (जनषिक्षा केन्द्र डाबरी) में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री श्रीलाल शिन्दे अनुपस्थित पाये गये । इनके विरूध अनुषासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट को प्रेषित किया गया।
इसी प्रकार प्राथमिक शाला बड़टोला(माटे) (जनशिक्षा केन्द्र दमोह) के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन बंद पाये जाने पर शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री जैलाल खैरवार को कारण बताओं पत्र प्रेषित किया गया । दिनॉंक 28 जुलाई 2022 को जनषिक्षक के निरीक्षण दौरान प्रा.शा.सुन्दरवाही, जनषिक्षा केन्द्र दमोह में पदस्थ शिक्षक श्री सुनील पन्द्रे, गोयल सिंह मेरावी एवं श्रीमती बिसनी मस्करे प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।