Home बालाघाट 03 अगस्त को कटे होंठ फटे तालुके बच्चों के लिए विशेष शिविर...

03 अगस्त को कटे होंठ फटे तालुके बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

10
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट- जिला चिकित्सालय बालाघाट में दिनांक 3 अगस्त 2022 दिन बुधवार समय 11 बजे से को कटे होंठ फटे तालुके बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे जिला बालाघाट के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कटे होंठ फटे तालुके बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है । ऐसे बच्चे जो जन्म से कटे होंठ फटे तालु से पीड़ित हैं उनकी पहले जांच की जाएगी और जांच में फिट पाए जाने पर निःशुल्क सर्जरी के लिए समस्त बच्चों को इस्माइल ट्रेन के अंतर्गत चिन्हांकित अस्पताल दुबे सर्जिकल एंड डेंटल हॉस्पिटल जबलपुर उसी दिन ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय धबडगांव ने आम जन से अपील की है कि जन्मजात कटे होठ एवं फटे तालु से पीड़ित बच्चे इस शिविर में आकर लाभ उठाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राजाराम चक्रवर्ती जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आरबीएसके डी आई सी जिला चिकित्सालय बालाघाट से मोबाईल नंबर 7999772423 पर सम्पर्क किया जा सकता है।