Home बालाघाट बरघाट नगर परिषद

बरघाट नगर परिषद

13
0

सुनील खेब्रागढ़े (ब्यूरो प्रमुख )

सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद बरघाट मे नगर परिषद पाषॆद चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमे बरघाट विकास मोर्चा के 7 पाषॆद विजयी हुए बी जे पी के मात्र 5 पाषॆद विजयी हुए कांग्रेस के 3 पाषॆद विजयी घोषित बरघाट की जनता ने अपना विश्वास बरघाट विकास मोर्चा के ऊपर रखते हुए अपना आशीर्वाद दिया एक नजरिये से निदॆलीय उम्मीदवार को नगर परिषद की सरकार बना कर बरघाट के विकास जिम्मेदारी दी है