Home बालाघाट 02 से 11 मई 2022 तक होगा ‘‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव‘‘ का आयोजन

02 से 11 मई 2022 तक होगा ‘‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव‘‘ का आयोजन

22
0

लाड़ली बालिकाओं एवं उनके परिजनों से उत्सव में शामिल होने की अपील


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब प्रतिवर्ष 02 मई को प्रदेश भर में ‘‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव‘‘ मनाया जाएगा। इस वर्ष लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन दिनांक 02 से 11 मई 2022 की अवधि में किया जा रहा है। जिसमें राज्य, जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लुम्बा ने बताया कि उत्सव के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थापित पोषण मटके के माध्यम से जन सहभागिता द्वारा खाद्यान्न साम्रगी प्राप्त कर प्रतिदिन बालिकाओं हेतु स्वरूचि भोज का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 02 मई को ‘‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव‘‘ का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। सीधे प्रसारण से प्रदेश की समस्त लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को टेलीविजन एवं मोबाईल फोन द्वारा जोड़ा जाएगा। जिसमें लाड़ली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुन सकेंगे। इस दौरान लाड़लियों से मुख्यमंत्री के संवाद हेतु तैयार लाड़ली मोबाईल-एप का भी शुभारंभ किया जाएगा।
श्रीमती लुम्बा ने बताया कि लाड़ली उत्सव के अंतर्गत ‘‘मॉ तुझे प्रणाम‘‘ कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की चयनित लाडली बालिकाओं को देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) के भ्रमण पर भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर बालिका जन्म का उत्सव मनाया जाएगा तथा लाड़ली बालिकाओं के लिए उनकी रूचि के अनुसार खेल-कूद प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन, वाद-विवाद, गायन, नृत्य, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 5 वर्ष तक की लाड़ली बालिकाओं के माता-पिता के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे एवं बालिका की शिक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदाय की जाएगी तथा लाड़ली बालिकाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली लाड़ली बालिकाओं को ग्राम पंचायत, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-बालाघाट द्वारा जिले की समस्त लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावकों से उत्सव के दौरान सहभागिता की अपील की गई है।