Home बालाघाट 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

19
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान अंतर्गत दिनांक 26 अप्रैल्‍ को 2022 को आयोजित 65 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें 1554 पुरूष, 604 महिला, कुल 2158 कृषको को ग्रामसभा के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और कुल 114 कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार किये गये। ग्राम सभा में फसल बीमा पाठशाला आयोजित कर कृषकों को खरीफ 2022 के विषय में जागरूक करने हेतु, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधारभूत प्रावधान, फसल बीमा का महत्व, योजना का लाभ कैसे लिया जावे, योजना में नामांकन, रिस्ककवर की जानकारी दी गई और शिकायतों का निराकरण किया गया।
ग्राम सभाओं में कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि उपज मण्डी, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों तथा फसल बीमा कम्पीनी एवं सी.एस.सी. आदि के माध्यडम से अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक फसल, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान केड्रिट कार्ड, कृषि ऋण, ई-राष्ट्रीय कृषि बजट (ई-नाम), किसान उत्पानदक संगठन (एफ.पी.ओ.), मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक और प्राकृ‍तिक खेती, पौध संरक्षण एवं पौध संगरोध, मधुमक्खी पालन, फार्म मशीनीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बीज और रोपण सामग्री, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि विस्तांर सुधार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, एस.आर.आई.(श्री पद्धति/मेडागास्कर पद्धति) डी.एस.आर.(डायरेक्ट, सीडे्ड राइस), धारवाड़ पद्धति, जल एवं भूमि संरक्षण, बीजोपचार एवं बीज शोधन, पुरानी किस्मों को संरक्षित करते हुये बढ़ावा देना, एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत ‘’चिन्नौर’’ फसल के क्षेत्र विस्तारीकरण हेतु कृषकों को प्रोत्सासहित कर ‘’चिन्नौर’’ फसल उत्पादन हेतु तैयार करना एवं कृषक उत्पांदक समूहों (एफ.पी.ओ.) से जुड़ने के लिये प्रेरित करना, फसल विविधिकरण, खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, सुपर फूड, बायोफोर्टिफिकेशन, हरी खाद का उपयोग, गोबर की सड़ी हुई खाद का प्रयोग, बलराम तालाब, सिंचाई यंत्रों में डी.बी.टी आदि विषयों की जानकारी देना शामिल है।