Home बालाघाट जिले में 1048 किसानों से 21 हजार 827 क्विंटल गेहूं एवं 288...

जिले में 1048 किसानों से 21 हजार 827 क्विंटल गेहूं एवं 288 किसानों से 6120 क्विंटल चने की हुई खरीदी

18
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए कुल 29 केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर अब तक 1048 किसानों से 21 हजार 827 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इसी प्रकार चना की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए जिले में 09 केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों पर 288 किसानों से 6120 क्विंटल चने की खरीदी की जा चुकी है। किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं 2015 रुपये प्रति क्विंटल एवं चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।
30 अप्रैल स्लाट बुक करा सकते हैं पंजीकृत किसान
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि कृषको को वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन करने वाले किसान 30 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुक करा सकते है। 30 अप्रैल 2022 के बाद स्लाट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जायेगी।
किसानों द्वारा स्वयं के मोबाइल, लैपटॉप, एम.पी.ऑनलाइन केंद्र, सीएससी केंद्र, समिति केंद्र व साइबर कैफे के जरिये गेहूँ के विक्रय के लिए 30 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है। एमपीआनलाईन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लाट बुकिंग का शुल्क 10 रुपये रखा गया है। जबकि स्वयं के मोबाईल से या उपार्जन केन्द्र पर नि:शुल्क स्लाट बुकिंग की जा सकती है।