Home बालाघाट हितग्राहियों का सम्मान कर मनाया गया मोदी जी का जन्मदिन

हितग्राहियों का सम्मान कर मनाया गया मोदी जी का जन्मदिन

13
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- वार्ड नंबर 13 में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का किया गया सम्मान एवं वार्ड के बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ मिलकर केक काटकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया ।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज जी के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 13 में स्थित समता भवन बौद्ध विहार में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात समता भवन के पीछे स्थित जगह पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम युवा मोर्चा के साथियों के द्वारा किया गया ।इसके बाद वार्ड नंबर 13 गंगानगर में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों को युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया ।हितग्राहियों से बात करने पर पता लगा कि आदरणीय मोदी जी की जो प्रधानमंत्री आवास योजना है उसका लाभ आज से पहले किसी भी प्रधानमंत्री के द्वारा किसी भी गरीब को नहीं दिया गया। गरीब साथियों का जो घर बनाने का सपना था वह आदरणीय मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा ही संपन्न हो पाया है। सभी हितग्राही खुश हैं कि आज उनका मकान बनकर तैयार हो गया है और कुछ साथियों का मकान अभी भी बन रहा है।मोदी जी प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उनके हित में अनेकों अनेक कार्य कर रहे हैं, उनके इस सेवाभावी कार्य के लिए युवा मोर्चा के प्रत्येक सदस्य के द्वारा उन्हें साधुवाद समर्पित है। आज उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज जी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत डहाके जी, युवा मोर्चा के जिला मंत्री कपिल मेश्राम जी, वार्ड नंबर 13 के ऊर्जावान पार्षद सिद्धार्थ शेन्डे जी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष गौरव मोनू श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अखिलेश चौरे,अंकुश वाजपेयी, युवा साथी सिद्धार्थ वाजपेई,जैनेंद्र कटरे ,अभिषेक रामटेके, अनमोल नितिन निनावे, विजय पटेल,एवं युवा मोर्चा साथी उपस्थित रहे।