Home बालाघाट भटेरे रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज बनाने रेलवे इंजिनियर और ब्रिज कार्पोरेशन अधिकारियों...

भटेरे रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज बनाने रेलवे इंजिनियर और ब्रिज कार्पोरेशन अधिकारियों ने किया निरीक्षण

18
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट। वर्तमान भाजपा सरकार के बीते आम बजट में बालाघाट जिले को चार ओवरब्रिज की सौगात मिली थी। जिसमें सरेखा ओवरब्रिज, भटेरा ओवरब्रिज, गर्रा रेलवे क्रार्सिंग ओवर ब्रिज और वारासिवनी में ओवरब्रिज को स्वीकृत किया गया था। जिसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें सरेखा आरओबी को प्राथमिकता पर रखा गया है,जानकारी अनुसार 31 अगस्त को रेलवे विभाग के इंजीनियर और ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों ने भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर बनाये जाने वाले ओवरब्रिज निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान पुल की उंचाई, लंबाई और चौड़ाई सहित बांये-दांये ओर बनाई जाने वाली सड़क को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे इंजीनियर और ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। जिनसे हुई चर्चा में बताया गया कि ओवरब्रिज लगभग 12 मीटर चौड़ा होगा। जबकि ओवरब्रिज के बांयी और दांयी ओर लगभग 4-5 मीटर की सर्विस सड़क होगी। जिससे भटेरा चौकी मार्ग में भूमि अधिग्रहण बहुत अधिक होगा जिससे उक्त आरओबी की लागत भी बड़ जायेगी वहीं सरेखा रेल्वे क्रासिंग की चूंकि रेलवे क्रार्सिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज की ड्राईंग रेलवे विभाग द्वारा तैयार की जाती है, जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव रेलबोर्ड को भेज दिया गया है। जिसको लेकर सरकार के साथ ही जिले के सांसद और पूर्व मंत्री प्रयासरत है कि जल्द से जल्द ड्राईंग का काम पूरा हो जायें तो ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन,आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, नगरीय क्षेत्र के रेलवे क्रार्सिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने तैयार किये जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज को लेकर चितिंत है जिसको लेकर विगत दिवस बालाघाट पहुँचे मुख्यमंत्री जी से सरेखा आरओबी को प्राथमिकता से कार्य प्रारम्भ कराने चर्चा की गई जिस बात का उल्लेख मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने भाषण के दौरान कर बालाघाट के विकास की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने कहा और सभी विकास के मुद्दों पर पुलिस लाईन में हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में चर्चा हुई जिसके लिये हमारे जनप्रतिनिधी लगातार प्रयासरत है, जल्द ही इसके सुखद परिणाम भी नगरवासियों को देखने मिलेगा।