सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- भारत सरकार के भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से दोपहर 1:30 बजे प्राप्त, अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में आज तारीख 4 अगस्त 2022 को कुछ-कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा बारंबार वज्रपात की संभावना है। आम नागरिक, राहगीर तथा किसानों को अनुरोध है किया गया है कि सुरक्षित स्थानों पर रहे साथ ही अपने जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें ताकि वह आकाशीय बिजली एवं वज्रपात से बच सकें और कोई जन-धन हानि ना हो । जिला कृषि मौसम इकाई, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट द्वारा यह जानकारी दी गई है।