सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वाधान में बूढ़ी शिवमन्दिर के सामने भारत माता का पूजन कार्यक्रम वंदे मातरम के सम्पूर्ण सामूहिक गान के साथ शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप पूर्व पार्षद एवम समाजसेवी सिद्धार्थ शेंडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संजीव धुवारे, विशिष्ट अतिथि अशोक सागर मिश्र,बोपचे जी,डॉक्टर रॉबिन,समाजसेवी राजेंद्र पटले एवम.........।
मुख्य वक्ता सिद्धार्थ शेंडे ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आजादी सिर्फ अंग्रजों से स्वाधीनता प्राप्त करने का उत्सव मात्र नहीं अपितु 800 वर्षों की दासता को समाप्त करने का उत्सव है। यह सिर्फ स्वराज की स्थापना का पर्व नहीं अपितु सुराज को सुनश्चित करने का उत्सव है। वक्तव्य के पश्चात अतिथियों एवम उपस्थित जनसमूह द्वारा 75 दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती की गई। इस अवसर पर वार्ड न. 1,11,12,13 एवम 14 के गणमान्य नागरिक, महिलाएं , युवाओं सहित वैभव कश्यप, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र शुक्ल सहज, कार्यक्रम प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज, रवि श्रीवास्तव,रमाकांत दहाके, सुरेंद्र चक्रवर्ती,अजीत वैद्य,संजू शेंडे,मोनी वराडे,गणेश अग्रवाल,राहुल जैमी, मातृ शक्ति श्रीमती कल्पना मार्सकोले,श्रीमती सारिका बिसेन,श्रीमती आशा कुर्वेती, संजीव जायसवाल,रुद्र डिफेंस एकेडमी वैभव मेडे के साथ युवा साथियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार एवम सफल मंच संचालन जैनेंद्र कटरे द्वारा किया गया। आरती उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया।