Home बालाघाट संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन के कथानक पर शासकीय मॉडल...

संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन के कथानक पर शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा के मॉडल ने बनाया राज्य स्तर के लिए अपना स्थान

13
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

बालाघाट -दिनांक 03.08.2022 को आयोजित संभागस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पी.एस. एम. कॉलेज मे हुआ जिसमें जबलपुर संभाग के जिलो से चयनित मॉडलो का प्रदर्शन एवं राज्य स्तर के चयन हेतू प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जलवायु परिवर्तन कथानक पर शा. मॉडल स्कूल बिरसा के मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। मॉडल का शीर्षक ओजोन क्षरण एवं संरक्षण के उपाय पर छात्राए कुमारी ईशिका राणा एवं आरती क्षीरसागर ने श्री जयप्रकाश यादव उ.मा.शिक्षक (जीव विज्ञान) के मार्गदर्शक में आज के इस ज्वलंत मुद्दे को प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्णायक समिति द्वारा छात्रा के प्रस्तुतीकरण एवं मॉडल के प्रदर्शन पर राज्य स्तर के लिये चयन किया गया है। मॉडल के राज्य स्तर पर चयन होने पर संस्था को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय अश्विनी उपाध्याय जी ए.डी.पी.सी. श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव बी. आर. सी. श्री हेमन्त राणा एवं समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने शुभकामनाएं दी है. साथ ही संस्था के प्राचार्य श्री सौरभ कुमार शर्मा श्री राजेश कुमार धुर्वे उ.मा. शिक्षक श्री सतीश कुमार गजभिये उ.मा. शिक्षक श्रीमती पूजा कुशरे उ.मा. शिक्षक श्री राजेश कुमार राहंगडाले उ.मा. शिक्षक श्री उम्मेद केलकर उ.मा. शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र पालके उ.मा. शिक्षक श्रीमती मंजुलता पटले मा. शिक्षक श्री मनीष राहांगडाले श्री राजेन्द्र सहारे श्री राम धुर्वे लक्ष्मण धुर्वे एवं समस्त स्टाफ के द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।