Home बालाघाट मूलनिवासी दिवस पर भीम आर्मी निकालेगी विशाल बाइक रैली… रितेश बोरकर…

मूलनिवासी दिवस पर भीम आर्मी निकालेगी विशाल बाइक रैली… रितेश बोरकर…

223
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

वारासिवनी, भीम आर्मी भारत एकता मिशन राष्ट्रीय सामाजिक संगठन के वारासिवनी तहसील अध्यक्ष रितेश बोरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विश्व मूलनिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर भीम आर्मी के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी कार्यक्रम के तहत सुबह 9:00 बजे अंबेडकर मंगल भवन में उपस्थित होकर वारासिवनी नगर भ्रमण करते हुए जिला मुख्यालय बालाघाट बाइक रैली पहुंचेगी तथा जिला स्तरीय विश्व मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम में सभी भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल होंगे उक्त बाइक रैली में मुख्य अतिथिगण ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह लोधी, भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले,संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध,जिला प्रभारी निलेश बौद्ध होंगे तथा विशेष रुप से जिला सचिव जीतू बौद्ध, जिला कोषाध्यक्ष रत्नशील विद्रोही, जिला मीडिया प्रभारी महेश शेंडे,तहसील प्रभारी महेंद्र बसोड, दीपक मर्सकोले,आनंद डहरवाल, अभिजीत रामटेके सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे उक्त बाइक रैली को सफल बनाने के लिए रितेश बोरकर ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है