Home बालाघाट बालाघाट शहर में खेलप्रेमों व खिलाड़ियों उत्साही युवाओं ने देश का तिरंगा...

बालाघाट शहर में खेलप्रेमों व खिलाड़ियों उत्साही युवाओं ने देश का तिरंगा झण्डा लहराया

26
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट – भाजयुमो बालाघाट के द्वारे टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की अदभुत और ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही सभी पदक विजेता व ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आज बालाघाट शहर में खेलप्रेमों व खिलाड़ियों उत्साही युवाओं ने देश का तिरंगा झण्डा लहराते हुऐ “भारत माता की जय” नीरज चोपड़ा ज़िन्दाबाद के गुन्जायमान नारे लगाते हुऐ #तिरंग्गासाईकिलरैली का आयोजन कर ख़ुशीयाँ मनाते हुऐ ओलम्पिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।आज इस उपलब्धि ने देश को गौरान्वित होने का अवसर दिया है।साथ ही हमारे स्थानीय युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु बालाघाट नगर के खेलप्रेमियों व खिलाड़ियों के द्वारा आज रविवार सुबह 09:00 बजे से स्थानीय स्टेडियम बैडमिंटन हाँल के सामने से चीयरफार इण्डिया साईकिल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी सँख्या में आमजनों व प्लेयर्स ने भाग लिया इस अवसर पर प्रमुख तौर से हमारी बहन Mousam Bisen Harinkhere बड़े भाई Indrajeet Bhoj जी,Gajendra Bhardwaj,Surjeet Singh Surjeet SINGH Thakur Akhilesh Choure Sanju Warade BJP Madhya PradeshBJYM Bharatiya Janata Party (BJP) Akshay Katre भारत खटीक चौधरी Rajneesh Rahangdale BJP Balaghat Rupesh Vaidya Rajesh Lilhare Kiran Trivedi Ganesh Agrawal Jainendra Katre