Home बालाघाट रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया 60 यूनिट रक्तदान

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने किया 60 यूनिट रक्तदान

12
0

देवेन्द्र घोड़ेशवार

बालाघाट। 27 जुलाई से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये सत्र की औपचारिक विधिवत शुरूआत इंस्टालेशन सेरेमनी में नवमनोनित अध्यक्ष एवं सचिव तथा नये सदस्यों के शपथ ग्रहण से की गई। इससे पूर्व 17 साल की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष 18 वीं इंस्टालेशन सेरेमनी से पूर्व रोटरी क्लब ऑॅफ वैनगंगा द्वारा आयोजित किये गये रक्तदान कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के पुरूष एवं महिलाओं ने जिला चिकित्सालय में जरूरतमंदो के सहायतार्थ और पीड़ित मानवता के सेवा के लिए 60 यूनिट रक्तदान किया। जिसे रोटरी क्लब द्वारा सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन को जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के लिए सौंपा गया। इस दौरान जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप भी मौजूद थे।


रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के औपचारिक नवीन सत्र की शुरूआत वैध लॉन में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ रक्तदान कार्यक्रम से की गई। जिसमें बारी-बारी से क्लब के पुरूष और महिलाओं ने रक्त का महादान कर अपने सेवाभाव का परिचय दिया। जबकि सायंकाल में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा एवं सचिव अखिल वैद्य तथा नवगठित महिला संगठन ‘दिवास’ की अध्यक्ष रोटे. श्रीमती दिव्या रविन्द्र वैद्य एवं सचिव श्रीमती पूनम संतोष सचदेव को शपथ दिलाई गई।
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संयोजक डॉ. जितिन अग्रवाल और रोटे. तोमेश दमाहे के सहयोग से किया गया। इस दौरान रक्तदान कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा, सचिव रोटे. अखिल वैद्य, पूर्व अध्यक्ष रोटे. जितेन्द्र अग्रवाल, रोटे. सीए रविन्द्र वैध, रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, रोटे. रवि वाधवानी, रोटे. संतोष सचदेव, रोटे. अनूप वेगड़, रोटे. जतिन अग्रवाल, रोटे. अमित रंगलानी, रोटे. अखिलेश तिवारी, रोटे. वीरेन्द्र रॉय, रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, रोटे. सुनील चौरसिया, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महिला संगठन ‘दिवास’ अध्यक्ष रोटे. दिव्या वैध, सचिव रोटे. पूनम सचदेव सहित सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं सदस्य उपस्थ्ति थे।