Home बालाघाट भीम आर्मी स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भीम आर्मी स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

32
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट, गत दिवस 21 जुलाई को राष्ट्रीय सामाजिक संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन के छठवे के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बालाघाट में भटेरा रोड, एसबीआई एटीएम के सामने, धाकड़ एजुकेशन पॉइंट के पास मुख्य संभाग प्रभारी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एडवोकेट सुनील बेले के मुख्य अतिथि में तथा संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध के विशेष अतिथि एवं जिला प्रभारी निलेश बौद्ध की अध्यक्षता में जिला बालाघाट का जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा संगठन का छठवां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट सुनील बेले ने बताया कि आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि यह जबलपुर संभाग का बालाघाट जिले में पहला जिला कार्यालय है तथा उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साधुवाद किया तथा जिला प्रभारी निलेश बौद्ध ने कहा कि जिला मुख्यालय में जिला कार्यालय प्रारंभ होने से जिले में समाज में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए एवं जनसमस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आसान होगा तथा लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी एडवोकेट सुनील बेले, संभाग अध्यक्ष जबलपुर आकाश बौद्ध, जिला प्रभारी निलेश बौद्ध, जिला महासचिव सुखासिह नेताम ,जिला मीडिया प्रभारी महेश सेंडे,बालाघाट तहसील प्रभारी धाकड़ एजुकेशन पॉइंट के संचालक आनंद यादव सर, कटंगी तहसील अध्यक्ष रुपेश हुमनेकर, बालाघाट नगर अध्यक्ष निशांत मेश्राम,लालबर्रा से धर्मेंद्र चौहान, राजेंद्र शक्करपूडे, विशाल बड़गे, प्रजानंद पाचे, राजेश भट्ट,दादू पांचे,बलराम,अखिल कुमार,कैलाश, समीर खान और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे