Home बालाघाट जुलाई माह में 14 नेत्र शिविरों का आयोजन

जुलाई माह में 14 नेत्र शिविरों का आयोजन

19
0

मुकेशरंगारे (विशेष प्रतिनिधि )

मोतियाबिंद के मरीजों का पता लगाकर उनकी आंखों का आपरेशन कर उन्हें नई नेत्र ज्योति प्रदान करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जुलाई 2021 में जिले में 14 नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आगामी 07 जुलाई को लांजी, किरनापुर एवं बालाघाट, 14 जुलाई को खैरलांजी, रामपायली एवं कटंगी, 22 जुलाई को बिरसा, बैहर, परसवाड़ा एवं लामता तथा 28 जुलाई को लांजी, बालाघाट, वारासिवनी, एवं लालबर्रा में नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्त्ता एवं आशा सहयोगिनी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को इन शिविरों में जांच के लिए लेकर आयें और यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में मोतियाबिंद का कोई भी मरीज न रहने पाये। इन शिविरों में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया जायेगा। चिन्हित मरीजों की आंखों का आपरेशन देवजी नेत्रालय तिलवाराघाट जबलपुर में किया जायेगा। मरीजों को आपरेशन के लिए लाने एवं ले जाने की व्यवस्था एवं जिम्मेदारी देवजी नेत्रालय तिलवाराघाट जबलपुर की रहेगी।