Home बालाघाट बारिश आने से जानवरों के लिए खिला नया घास

बारिश आने से जानवरों के लिए खिला नया घास

39
0

कुम्हारी (बालाघाट)। बारिश आने से किसानों को कुछ नुकसान तो हुआ ही है लेकिन जानवरों के लिए तो जन्नत ही आ गया। बारिश आने से जानवरों के लिए खिला नया घास। जिससे जानवरो बहुत आदंन के साथ अपना और अपने बच्चों का पेट भरकर भरपूर आनंद ले रहे….

मौसम के साथ जानवरों का चारा खाने का अनंद कुछ और ही है….