Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने गायखुरी, नर्मदा नगर, सरेखा के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर...

मंत्री श्री कावरे ने गायखुरी, नर्मदा नगर, सरेखा के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

51
0

विशेष संवाददाता दिपेश मोहारे

मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग एवं बालाघाट व सिवनी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 21 मई को गायखुरी, नर्मदा नगर, सरेखा के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन का टीका लगवाने आए लोगों से बात की। उन्होंने इस दौरान वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर फैले भ्रम का निदान करने के निर्देश भी दिये।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न धर्मावलंबियों को भी जनजागरूकता अभियान में शामिल कर जागरूकता लायी जाये। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के लिये अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रो में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी, 36 वी बटालियन के कमांडेंट श्री अमित कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शिवराम साकेत, तहसीलदार बालाघाट श्री राम बाबू देवांगन उपस्थित रहे।