ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– नन्हे मुन्ने जो आज प्रवेश ले रहे है इनमे से कोई अल्बर्ट आइस्टाइन होगा, कोई आई.ए.एस. बनेगा” मुख्य अतिथि श्री संजय उइके जी विद्यायक बैहर ने प्रवेश उत्सव में अपने उदगार व्यक्त करते हुए बच्चो को तिलक कर शुभकामनाएं दी ।
विशेष अतिथि श्री भगत सिह नेताम पूर्व विद्यायक बैहर ने सी.एम.राइज विद्यालय को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान जी का ऐसा सपना बताया जिसमे वनांचल के गरीब बच्चे भी श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।
आज दिनांक 01 अप्रैल 2023 को सी० एम० राइज विद्यालय मलाजखंड में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे श्री संजय उइके विद्यायक बैहर, श्री भगत सिह नेताम पूर्व विद्यायक बैहर, श्रीमती अनुपमा नेताम जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सविता धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत बिरसा, श्री हेमंत साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिरसा, श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मलाजखंड, जनपद पंचायत बिरसा के सरपंचो, नगर पालिका परिषद मलाजखंड के पार्षदगणों की उपस्थिति और विभागीय अधिकारी सहायक आयुक्त महोदय श्री राहुल नायक की उपस्थिति एवं सी० एम० राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री गंगाप्रसाद कटरे की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय, श्रीमती प्रियंका देशमुख, श्री एस.सी. राणा, श्री के.पी. गोकुलपुरे, श्री बी.बी. पटले, श्री यशवंत पटले, श्रीमती कल्पना गोयल, श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे, श्री कैलाश भगत, श्री जागेश्वर चौधरी, श्रीमती दिनेश्वरी राहंगडाले, श्रीमती उषा पटले श्रीमती इन्दुबाला बारमाटे, सभी अतिथि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस अवसर पर सी० एम० राइज विद्यालय मलाजखंड में जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।