Home बालाघाट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये योग प्रशिक्षकों...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये योग प्रशिक्षकों एवं होम आईसोलेशन वाले मरीजों से किया संवाद योग से निरोग कार्यक्रम में आयुष मंत्री श्री कावरे हुए शामिल

31
0

विशेष संवाददाता दिपेश मोहारे


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये होम आईसोलेशन में रहे रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को योग का प्रशिक्षण दे रहे योग प्रशिक्षकों एवं होम आईसोलेशन के दौरान योग करने वाले मरीजों से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव भी शामिल हुए और उन्होंने कोरोना संकट काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग को अपनाने की सलाह दी।
मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर कावरे कलेक्ट्रेट बालाघाट स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी, जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मेश्राम, श्री सुरजीत सिंह ठाकुर एवं होम आईसोलेशन वाले मरीजों को योग का प्रशिक्षण देने वाले योग प्रशिक्षक उपस्थित थे। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए गोंगलई-बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी टीव्ही पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और योग संबंधी जानकारियों को सुनकर बहुत प्रभावित हुए।
कार्यक्रम में गुरु देव श्री श्री रविशंकर ने होम आईसोलेशन वाले मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें योग करने के साथ ही अपनी परंपरागत पैथी से उपचार कराना चाहिए। जहां आवश्यक हो वहां पर ऐलोपैथी का लाभ लेना चाहिए। योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हर दिन योग करना चाहिए और स्वयं को बीमार ही नहीं होने देना चाहिए। जो लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं वे नियमित रूप से योग करें। इससे उनमें पाजेटिव एनर्जी आयेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। इससे उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जयश्री ठाकरे से की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर-02 भटेरा चौकी बालाघाट की होम आईसोलेशन में रह रही कोविड पाजेटिव मरीज जयश्री ठाकरे ने चर्चा की। जयश्री ने बताया कि वह योग प्रशिक्षक द्वारा बताये अनुसार नियमित रूप से योग कर रही है और इसकी मदद से वह प्रसन्नचित रहती है व स्वयं को स्वस्थ्य महसूस कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि वे नियमित रूप से हर दिन योग करते है। वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है। कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें योग करने का बहुत लाभ हुआ है।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि भारत की ऋषि वैज्ञानिक परंपरा योग का वर्तमान में प्रैक्टिकली प्रयोग सत्य साबित हो रहा है। स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए योग और प्राणायाम को अपने जीवन का आधार बनायें। हमारे साथी वीडियो कालिंग व अन्य माध्यमों से लोगों को योग के लिए प्रेरित कर रहे है उनको भी धन्यवाद। ओम गुरुभ्यों नम: योग गुरु बाबा रामदेव जी को कोटि कोटि नमन प्रणाम एवं पूज्य संत गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी महाराज को नमन प्रणाम एंव मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष श्री भरत बैरागी और इण्डियन योग एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पांजलि शर्मा भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने योग से निरोग कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने किया।