Home बालाघाट बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला मौके पर तीन युवकों की...

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला मौके पर तीन युवकों की मौत, बालाघाट-नैनपुर राज्य मार्ग पर हुआ हादसा

145
0

हमारे प्रतिनिधि दीपेश मोहारे की रिपोर्ट

बालाघाट. जिले के बालाघाट नैनपुर राज्य मार्ग पर शहर के समीपस्थ धापेवाड़ा से कुम्हारी के बीच मेन रोड पर एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी विभत्स थी कि तीनों ही युवकों के शव पहचान में नहीं आ रहे थे। कुम्हारी सरपंच ने तीनों युवकों की शिनाख्ती की। इन्होंने बताया कि मृतक युवक अजय पिता धरम लिल्हारे, भुरू पिता गुंटू सवारकर व मोटू पिता गुंट्ट सवरकर तीनों ही बड़ी कुम्हारी के रहने वाले हैं। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक एक बाइक से सवार होकर धापेवाड़ा से अपने ग्राम बड़ी कुम्हारी आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दस चका ट्रक के साथ उनकी जोरदार भिडंत हो गई। दो पहिया वाहन ट्रक में फंस गया था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामींणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। वहीं बड़ी कुम्हारी में मातम की लहर है।