Home बालाघाट दानदाताओं से रेडक्रास सोसायटी में राशि दान करने की अपील पोर्टल के...

दानदाताओं से रेडक्रास सोसायटी में राशि दान करने की अपील पोर्टल के माध्यम से भी दी जा सकती है राशि

18
0

कोरोना महामारी से निपटने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के दानदाताओं से अपील की है कि वे जिला रेडक्रास सोसाइटी बालाघाट के खाते में अपनी इच्छा अनुसार राशि दान कर सकते हैं। दानदाता जिला रेडक्रॉस सोसायटी बालाघाट के भारतीय स्टेट बैंक खाता क्रमांक 10750422435, जिसका IFSC code SBIN0000318 है, में दान राशि जमा कर सकते हैं। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी व्यक्तियों एवं समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। दानदाताओं से अपील की गई है कि वे इस महामारी से निपटने के लिए खुलकर दान दें। दान में प्राप्त होने वाली इस राशि का उपयोग गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए किया जाएगा। कोरोना महामारी संकट के समय जो संस्थायें एवं दानदाता जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी में राशि दान करना चाहता है वह मध्यप्रदेश शासन के पोर्टल www.services.mp.gov.in के माध्यम से भी जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में राशि जमा करा सकते है।