Home बालाघाट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किल कोरोना अभियान के संबंध में दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किल कोरोना अभियान के संबंध में दिये निर्देश

15
0

वीडियो कांफ्रेस में शामिल हुए मंत्री श्री कावरे एवं विधायक श्री बिसेन

दीपेश मोहारे की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 06 मई को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से “किल कोरोना अभियान” के संबंध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। बालाघाट कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी, सहायक कलेक्टर श्री दलीप कुमार, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री गजानंद नाफडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेस में अपने संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। घर-घर जाकर सर्वे किया जाये और कोरोना के संभावित मरीजों का पता लगाकर शीघ्र उनका उपचार प्रारंभ किया जाये। इसके साथ ही आम जन को मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान चलायें। शहरी के साथ्पा ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने दें। कोविड वेक्सीन टीकाकरण को प्रोत्साहित करें और लोगों को समझायें कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर प्रारंभ करें। कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरी दवाओं की कमी न होने दें। प्रदेश सरकार कोविड के गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन का इंतजाम कर रही है और आक्सीजन की कमी नहीं होने देगी।
संलग्न फोटो क्रमांक-022 से 024