Home बालाघाट होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए “योग से निरोग”...

होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए “योग से निरोग” कार्यक्रम प्रारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो काफ्रेंसिंग में किया शुभारंभ

18
0


आयुष मंत्री श्री कावरे ने दिया स्वागत उदबोधन


होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए राज्य सरकार द्वारा एक नई पहल करते हुए “योग से निरोग” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आज 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और योग प्रशिक्षकों से चर्चा की। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे बालाघाट एनआईसी से, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर से एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष श्री भरत बैरागी रतलाम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे योगासन और प्राणायाम काफी कारगर हैं। पहले हमें सावधानी रखना है कि लोग बीमार ही न हों और दूसरा कि अगर बीमार पड़ें तो अस्पताल न जाना पड़े, घर पर ही इलाज हो जाये। इसलिये आज योग से निरोग कार्यक्रम को शुरु किया है। मैं वर्षों से योग कर रहा हूं। मैं भी संक्रमित हुआ, लेकिन वो संक्रमण मेरे लंग्स में कोई असर नहीं डाल पाया। उस दौरान भी मैं बराबर योग करता रहा। मैं अपने अनुभव से बताता हूं कि योग से निरोग हुआ जा सकता है। समय रहते अगर इसका इलाज और योग का साथ लिया जाये तो 100 प्रतिशत ठीक होने वाली बीमारी है। कोरोना से पीड़ित मानवता की सेवा के लिये बहुत बड़ा अभियान है योग से निरोग। योग के माध्यम से नकारात्मक सोच खत्म करने में मदद मिलेगी। यह कोविड-19 के खिलाफ युद्ध है जिसे बाहर जा के नहीं घर में रहकर जीता जा सकता है। 30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें। योग प्रशिक्षकों का रजिस्ट्रेशन और इस व्यवस्था को जितनी जल्दी हम सुचारु कर सकें उतनी जल्दी लोगों को सहूलियत मिलेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि “योग से निरोग” कार्यक्रम का उद्देश्य होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रह रहे कोविड मरीजों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य एवं मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाये रखना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी है। आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, इण्डियन योग एसोसिएशन तथा पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स दिन में 2 बार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को वीडियो कॉल या फोन कॉल से ऑनलाइन योग, आसन, ध्यान, प्राणायाम आदि का अभ्यास करायेंगे।
“योग से निरोग” कार्यकम के अंतर्गत प्रत्येक योग प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स को लगभग 10 मरीज आवंटित किये जायेंगे। इसी प्रकार का सामूहिक अभ्यास कोविड केयर सेंटर में भी एक व्यवस्था बनाकर किया जायेगा। यह कार्यक्रम होम आइसोलेशन में रहने वाले और कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों में नई ऊर्जा, उत्साह, मनोबल और सकारात्मक भावों का संचार करेगा, जिससे उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने में विशेष मदद मिलेगी।
“योग से निरोग” कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बालाघाट एनआईसी रूम में आयुष मंत्री श्री कावरे के साथ जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी आर मेश्राम, योग प्रशिक्षक सरिता बिसेन, समाज सेवी श्रीमती रीतु अग्रवाल भी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद थी।

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे