Home छत्तीसगढ़ प्रायवेट डाक्टर्स वीडियो काल कर मरीजों को दे रहे हैं उपचार संबंधी...

प्रायवेट डाक्टर्स वीडियो काल कर मरीजों को दे रहे हैं उपचार संबंधी सलाह

14
0

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

कलेक्टर श्री दीपक आर्य की पहल पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन आईएमए के प्रायवेट चिकित्सक भी कोरोना संकट के इस समय मदद के लिए सामने आये है। प्रायवेट डाक्टर्स के साथ गत दिवस जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक कर तय किया गया किया गया था कि वरिष्ठ प्रायवेट चिकित्सक वीडियो कालिंग कर होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजेटिव मरीजों से उनके उपचार के संबंधी में चर्चा कर उन्हें जरूरी सलाह मशविरा देंगें और कनिष्ठ प्रायवेट चिकित्सक कोविड वार्डों में हर दिन एक निश्चित समय पर राउंड पर आयेंगें और मरीजों की जांच करेंगें।
जिले के वरिष्ठ प्रायवेट चिकित्सकों ने आज 23 अप्रैल से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में अपनी सेवायें देना प्रारंभ कर दिया है। डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ बी एम शरणागत, डॉ सी के पारधी, डॉ श्रीमती अनिता पाराशर, डॉ अभय लोकरे, डॉ प्रवीण ज्योतिषी एवं डॉ अजीत गणवीर ने होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजेटिव मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से सम्पर्क कर मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और उनकी वर्तमान स्थिति के अनुसार उपचार संबंधी सलाह मशविरा दिया। कोविड कमांड सेंटर द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजेटिव मरीजों के मोबाईल वरिष्ठ प्रायवेट चिकित्सकों को उपलब्ध कराये जा रहे है। होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजेटिव मरीज भी इन वरिष्ठ चिकित्सकों से वीडियो काल के माध्यम से सीधा संवाद होने पर खुश है।