Home बालाघाट कोविड केयर सेंटर में उपस्थिति नहीं देने का मामला दंत चिकित्सक महेन्द्र...

कोविड केयर सेंटर में उपस्थिति नहीं देने का मामला दंत चिकित्सक महेन्द्र चौधरी को किया गया अवैतनिक

13
0


कोविड केयर सेंटर कराते प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम बालाघाट में ड्यूटी लगाने के बाद भी जिला चिकित्सालय बालाघाट के दंत चिकित्सक डॉ महेन्द्र चौधरी द्वारा 20 अप्रैल 2021 से अब तक मुलना स्टेडियम के कोविड केयर सेंटर में अपनी उपस्थिति नहीं देने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उसे 20 अप्रैल से कोविड केयर सेंटर मुलना स्टेडियम में उपस्थिति दिये जाने की तिथि तक नो वर्क-नो पे(काम नहीं-वेतन नहीं) के अधीन अवैतनिक करने के आदेश दिये है। डॉ महेन्द्र चौधरी की इस अवधि को डायज नान किया जाकर ब्रेक इन सर्विस करने की अनुशंसा भी की गई है।
डॉ महेन्द्र चौधरी द्वारा मुलना स्टेडियम के कोविड केयर सेंटर में अपनी उपस्थिति नहीं दिये जाने से वहां पर भर्ती रोगियों को दी जाने वाली अत्यावश्यक आपात कालीन सेवायें बाधित हुई है। जिसके कारण उसके विरूद्ध अवैतनिक करने की कार्यवाही की गई है। डॉ महेन्द्र चौधरी को तत्काल अपनी सेवायें कराते प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम बालाघाट में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में देने कहा गया है। अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है