Home बालाघाट मुलना स्टेडियम में प्रारंभ हुआ 80 बेड का कोविड अस्पताल सभी बेड...

मुलना स्टेडियम में प्रारंभ हुआ 80 बेड का कोविड अस्पताल सभी बेड पर उपलब्ध है आक्सीजन की सुविधा

19
0

बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की निरंतर बढ़ती जा रही संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन तत्परता के साथ कोविड मरीजों के उपचार की सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में मुलना स्टेडियम बालाघाट के कराते प्रशिक्षण केन्द्र एवं बैडमिंटन हाल में कुल 80 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कर 16 अप्रैल 2021 को प्रारंभ कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने 16 अप्रैल को इस अस्पताल के प्रारंभ होने के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ वहां की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को आक्सीजन की कमी न होने दी जाये। मरीजों को दवायें एवं जरूरी उपचार की सभी व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये।
कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मुलना स्टेडियम के कराते प्रशिक्षण केन्द्र में 45 बेड एवं बैडमिंटन हाल में 35 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। यह सभी 80 बेड आक्सीजन सुविधा से सुसज्जित है। 16 अप्रैल 2021 से यह नया कोविड अस्पताल प्रारंभ हो गया है और इसमें कोविड मरीजों को भर्ती करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस कोविड अस्पताल के बनने से जिले में कोविड के मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं होगी ।