Home समाचार किसान आंदोलन से लेकर जो बाइडेन के एक्शन में आने तक ये...

किसान आंदोलन से लेकर जो बाइडेन के एक्शन में आने तक ये हैं सुबह की बड़ी खबरें…

56
0

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है और किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. साथ ही ट्रैक्टर परेड को लेकर चर्चा को दौर जारी है. अमेरिका के के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. बाइडेन ने पद संभालते हुए ही कई बड़े फैसलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो आज रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. इनके साथ ही जानते हैं गुरुवार सुबह की टॉप-5 खबरें कौन-कौन सी हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है…

सरकार कृषि कानूनों को स्थगित करने को तैयार, संयुक्त मोर्चा आज लेगा प्रस्ताव पर फैसला

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 57वां दिन है. बुधवार को हुई मीटिंग कुछ हद तक सकारात्मक बताई जा रही है. सरकार ने 10वें दौर की बातचीत में कृषि कानूनों को 18 महीने के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है. गुरुवार को ट्रैक्टर परेड को लेकर सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस के साथ किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा. इस विषय पर दिल्ली पुलिस के साथ बुधवार भी चर्चा की गई है, लेकिन उसमें कोई सहमति नहीं बन पाई थी.

अमेरिका की कमान संभालते हुए बाइडेन ने ट्रंप के फैसलों को पलटना शुरू किया, दिए कई बड़े आदेश

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन (Joe Biden) ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अपने ओवल ऑफिस में बैठे बाइडेन ने इस दौरान पत्रकारों से भी बात की और बताया कि उनके लिए प्राथमिकताओं में कोविड-19 संकट, आर्थिक संकट और जलवायु संकट शामिल हैं. इसके बाद बाइडेन ने कार्यकारी आदेश के तहत सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए कोरोना से बचने हेतु मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

कीमतों में कोई बदलाव नहीं

तेल कंपनियां रोज सुबह पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं. ऐसे में हमारा ध्यान हर दिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती और घटती कीमतों पर टिका रहता है. आज ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ये है कि पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और ना ही रेट कम हुए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत सोमवार और मंगलवार को लगातार बढ़ी थी.

कोरोना: ‘दिल्ली ने बनाया एक नया रिकॉर्ड’, अब तक 1 करोड़ से अधिक सैंपल्स की हुई जांच

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच की संख्या बुधवार को एक करोड़ से अधिक हो गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे एक “नया कीर्तिमान” बताया है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि शहर ने संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक प्रति दस लाख लोगों पर 5.29 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं और अब तक 1,00,59,193 नमूनों की जांच हो चुकी है.

बर्ड फ्लू की दूसरी लहर: केरल में 10 दिन बाद नया मामला, झारखंड-छत्तीसगढ़ में भी आए केस

देश में बर्ड फ्लू (bird flu) की दूसरी लहर की आशंका है. करीब 10 दिन के अंतराल के बाद केरल में बर्ड फ्लू का ताजा मामला सामने आया है. इसके अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू के कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं. केरल के अलाप्पुझा में बर्ड फ्लू का ताजा मामला सामने आने के बाद राज्‍य सरकार हाई अलर्ट पर है.