Home छत्तीसगढ़ राजधानी के सोंनडोंगरी इलाके में नाले में मिला एक युवक का शव,...

राजधानी के सोंनडोंगरी इलाके में नाले में मिला एक युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी…

34
0

रायपुर। राजधानी के सोंनडोंगरी इलाके में नाले में एक युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची उरला पुलिस ने शव को बरामद किया है। युवक की मौत से गुस्साए ऑटो यूनियन के लोगों ने रिंग रोड जाम कर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार हीरापुर निवासी मृतक युवक का नाम मॉतक बताया जा रहा है। वहीं उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में ऑटो से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऑटो यूनियन ने रिंग रोड नंबर दो को जाम कर प्रदर्शन किया।

उरला पुलिस शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। हत्या की आशंका पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।