Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 594 नए संक्रमित मिले, 10 मौत...

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 594 नए संक्रमित मिले, 10 मौत समेत मृतकों की संख्या 4 हजार के करीब…

33
0

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 594 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायपुर जिले के 126 केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में पांच समेत 10 मौतें हुईं हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा अब 4 हजार के पास पहुंच रहा है। जबकि रायपुर में सर्वाधिक मौतें हुईं हैं। यहां मौत का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच रहा है। मौत के आंकड़े कम नहीं होने को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं। पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त के मुताबिक मरीज अभी भी देर से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ रही है।

इधर, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के करीब पहुंच गया है। अब तक 2.94 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1.86 लाख से ज्यादा लोग घर में जबकि 98 हजार से अधिक लोग अस्पताल में स्वस्थ हो चुके है। रायपुर जिले में लगातार चार दिन 100 से भी कम केस निकल रहे हैं। पिछले छह माह में इस तरह की स्थिति पहली बार बनी है। प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां अब इकाई के अंक में ही यानी दस से कम कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।