Home जानिए Whatsapp में डिलीट हुए Messages ऐसे पढ़ें,ये है हैरान कर देने वाली...

Whatsapp में डिलीट हुए Messages ऐसे पढ़ें,ये है हैरान कर देने वाली Trick…

70
0

आज पूरा विश्व कही न कही सोशल मीडिया पर निर्भर होता जा रहा है। ऐसे में मैसेजिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा ऐप वाटस्ऐप को लेकर आज हम एक ऐसी ट्रिक लेकर सामने आए हैं जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

क्या है मामला-

वॉट्सऐप समय- समय पर यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए नए फीचर अपडेट करता रहता है। ऐसे में कंपनी ने किसी को भेजे हुए मैंसेज को डिलीट करने का ऑपशन अपने यूजर्स को दिया। इस फीचर के आने के बाद हर किसी के मन में ये सवाल उठने लगा कि हम ये डिलीट मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं।

आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं…सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आपको WhatsRemoved+एक ऐप इंस्ट्राल करना होगा।इसके बाद आपको कई सारी परमिशन मांगेगा। जिसकी ऐक्सेस देकर आप उस उस ऐप को खोल सकेंगे।अब आपको ऐप की लिस्ट में वॉट्सऐप को चुनना होगा।इसके बाद मांगी गई सभी सैटिंग को पूरी करने के बाद आपका ये ऐप इस्तेमाल करने को तैयार है।इस App को ऑन करने के बाद आपके पास नोटिफिकेशन आएगा जब कोई भी भेजा हुआ मैसेज डिलीट करेगा।अब आपको सभी डिलीट मैसेज को इस ऐप में जाकर पढ़ सकते हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी निजी जानकारियां एक दुसरे के साथ साझा करते है। लेकिन लोगों में चैट और फाइल्स के लीक होने का खतरा अकसर बना रहता है। ऐसे में WhatsApp ने ऐप के अंदर के फीचर एड ऑन किया है। ये फीचर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर होता है, इस फीचर्स में शेयर की जाने वाली फाइल्स, फोटोज और वीडियोज सुरक्षित रहती है। iOS यूजर्स के लिए इस ऐप के चैट्स का बैक-अप iCloud में होता है, जिसकी वजह से इसके चैट्स के बैक-अप भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ सिक्योर रहते हैं। लेकिन, Android यूजर्स के लिए चैट बैक-अप Google Drive में स्टोर होता है, जो कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से सिक्योर नहीं है।