Home समाचार चारों दरिंदों को कल सुबह होगी फांसी, पटियाला कोर्ट ने खारिज की...

चारों दरिंदों को कल सुबह होगी फांसी, पटियाला कोर्ट ने खारिज की याचिका….

57
0

निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। फांसी पर रोक लगाने के लिए पवन गुप्ता ने कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल किया था। जिसे पटियाला हाउस कोर्ट ने आज खारिज कर दिया।

बता दें कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने कई मामलों का हवाला देते हुए 20 मार्च को होने वाली फांसी टालने का अनुरोध किया था। इससे पहले आज निर्भया के दोषियों की तीन याचिकाएं खारिज हुई हैं। इनमें पवन और अक्षय की दूसरी दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया है।

खबरों की माने तो सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका लेने से इनकार कर दिया। इस याचिका में दोषी मुकेश ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती थी। मुकेश ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया था कि इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था।