Home जानिए KGF-2 18 से कम उम्र के लोग थिएटर में नहीं देख पाएंगे,...

KGF-2 18 से कम उम्र के लोग थिएटर में नहीं देख पाएंगे, वजह है चौंकाने वाली…

42
0

रॉकिंग स्टार यश की kgf चैप्टर 1 तो लगभग सभी ने देखी होगी,और वो कितनी शानदार मूवी है यह भी आप जानते ही होंगे,लेकिन हाल ही में यश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इस फ़िल्म के दूसरे भाग यानी kgf चैप्टर 2 को 18 साल की कम उम्र के बच्चे थिएटर में नहीं देख पाएंगे।

ये है वजह:

दोस्तों फ़िल्म कई सारे ऐसे सीन होने वाले हैं जोकि बच्चो को नहीं देखने चाहिए, फ़िल्म में बहुत ही खतरनाक एक्शन सीन्स होने वाले हैं जिन्हें बच्चे नहीं देख सकते क्योंकि उसमें खूनी सीन्स भी होंगे।

यश ने कहा है कि फ़िल्म के एक्शन सीन्स पिछली फ़िल्म से बहुत खतरनाक होंगे और फ़िल्म में संजय दत्त के होने से यह और ज़्यादा मज़ेदार होने वाले हैं।यह फ़िल्म इस साल दशहरा के मौके पर रिलीज हो सकती है,फ़िल्म में रवीना टंडन भी एक पुलिस वाली का रोल निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं,