Home जानिए टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ ने मारी सबसे बड़ी बाजी, पार की...

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ ने मारी सबसे बड़ी बाजी, पार की इतने करोड़ की कमाई…

47
0

बॉलीवुड एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी-3 दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रही। फिल्म में टाइगर-श्रद्धा के अलावा रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सभी स्टार्स का शानदार किरदार और स्टाइल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कमाई कर रहा है। तो आइए आपको बताएं अभी तक बागी-3 कर चुकी है कितने करोड़ की कमाई।

जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत करते हुए 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने 16.03 करोड़, रविवार को 20.30 करोड़ और सोमवार को 9.06 करोड़ जुटाए। फिल्म का अभी तक का जो कलेक्शन है उसके बाद माना जा रहा है मंगलवार को भी इसने 12-14 करोड़ का बिजनेस किया होगा। फिल्म करीब 76.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

‘बागी 3’ केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड तक फिल्म ने करीब 17.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ‘बागी 3’ इस साल की विदेश में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है। आने वाले शुक्रवार को इरफान खान और करीना कपूर की ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘बागी 3’ के कलेक्शन पर इस फिल्म का प्रभाव पड़ता है कि, नही ये तो वक्त ही बताएगा।