Home जानिए बालों में हो गई हैं मोटी-मोटी जुएं? ये असरदार घरेलू उपाय आएंगे...

बालों में हो गई हैं मोटी-मोटी जुएं? ये असरदार घरेलू उपाय आएंगे बहुत काम

71
0

जुएं एक तरह के कीट हैं, जो व्यक्ति के सिर को अपना घर बना लेती हैं। ये बालों की जड़ों में रहकर ना केवल खून चूसती हैं बल्कि सिरदर्द, खुजली और त्वचा संक्रमण जैसी समस्याओं को भी जन्म देती हैं।

जुएं एक प्रकार की कीट होती हैं, जो व्यक्ति के सिर को अपना घर बना लेती हैं। ये बालों की जड़ों में रहकर ना केवल खून चूसती हैं बल्कि सिरदर्द, खुजली और त्वचा संक्रमण जैसी समस्याओं को भी जन्म देती हैं। कई बार ये शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती हैं। इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है, इस कारण से ये एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से चली जाती हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति को जुओं की समस्या हो तो उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति बार-बार सिर को खुजा रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उसके सिर में जुएं हो सकती हैं और सावधान हो जाएं क्योंकि –

 जुओं की समस्या से परेशान व्यक्ति के कपड़े इस्तेमाल करने या बिस्तर शेयर करने से आप भी इसके शिकार हो सकते हैं।

– जुओं से परेशान व्यक्ति के साथ टोपी, तौलिया या कंघी शेयर करने से आपके सिर में भी जुएं हो सकती हैं।

जुओं को टाटा-बाय कहने के घरेलू नुस्खे – 

नीम – नीम का तेल बहुत असरदार होता है क्योंकि यह बहुत कड़वा होता है जिससे ज्यादा देर तक जुएं बालों में जिंदा नहीं रह पाती हैं। इसके लिए रात को नीम का तेल लगाकर सो जाएं और सुबह हल्के गर्म पानी से बाल धो लें।

पेट्रोलियम जेली –  पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल आम तौर पर तो होठों और त्वचा को खुश्की से बचाने के लिए किया जाता है, पर बालों में लगा कर जुओं से मुक्ति मिल सकती है।

नींबू, लहसुन – जुओं को दूर भगाने के लिए यह भी एक कारगर उपाय है। नींबू के रस में पिसा हुआ लहसुन और बादाम मिला लें। इसे एक घंटे तक रखें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें।

विनेगर या सिरका – बालों में एप्‍पल साइडर विनेगर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस उपाय से जुएं खत्‍म हो जाएंगे।

ऑलिव ऑयल – जैतून के तेल से जुओं का दम घुट जाता है और वो मर जाते हैं। इस उपाय से जुएं दोबारा नहीं आते हैं। 

टी ट्री ऑयल – टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिस कारण यह जुओं को खत्‍म करने का कारगर उपाय माना जाता है।

प्याज का रस – प्‍याज का रस निकालें और उसे बालों में लगभग 3 से 4 घंटे तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद कंघी कर के जुएं निकाल लें और बालों को शैंपू से धो लें। जुएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।

बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा को कंडीश्‍नर में मिलाकर लगाने से भी जुएं मर जाते हैं। इसके लिए तीन तिहाई हिस्‍से कंडीश्‍नर में एक तिहाई हिस्‍सा बेकिंंग सोडा का लें और बालों में लगाएं। अब कंघी से जुओं को निकालें और शैंपू से बाल धो लें।