Home जानिए अगर आप भी फेंक देते हैं अंडे के छिलके तो एक बार...

अगर आप भी फेंक देते हैं अंडे के छिलके तो एक बार जरूर पढ़े ये खबर

63
0

एक हेल्दी डाइट होने की वजह से अधिकांश घरों में अंडा खाया जाता है। लेकिन छिलके फेंक दिए जाते हैं। सर्दी के मौसम में अंडों को लोग कई तरह से इस्तेमाल करते हैं लेकिन चाहे आप आमलेट बनाए या फिर उबला अंडा खाए। लेकिन छिलका फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे के छिलके भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। जहां अंडा आपकी सेहत का ख्याल रखता है, वहीं अंडे के छिलके की मदद से आप अपने सौंदर्य में आसानी से निखार ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अंडे के छिलकों से होने वाले कुछ फायदों के बारे में-

अंडे के छिलके की मदद से आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं।अगर आपके चेहरे की त्वचा भी बहुत नाजुक है और अक्सर उस पर जलन की समस्या रहती है तो एक बार अंडे के छिलकों से बने फेस पैक को ट्राई करें। इसके लिए आप अंडे के छिलकों को धोकर उसका पाउडर बना लें और इस पाउडर को अंडे की जर्दी में मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं। अंडे के छिलके एंडी-इन्फलेमेंट्री गुणों से युक्त होता है जो संक्रमण और अन्य त्वचा से संबंधी समस्याओं को कम कर देता है।

वहीं अंडे के छिलकों से फेस पैक बनाने के लिए आप उसके पाउडर को एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर 5-6 दिनों तक यूं ही छोड दें। इससे पाउडर सारा विनेगर सोख लेगा। अब आप रूई को उसमें डिबोकर अपने चेहरे पर लगाएं। आपको अपनी त्वचा में काफी फर्क नजर आएगा।

वहीं अंडे के छिलकों के पाउडर को अगर दांतों पर रगडा जाए तो कुछ ही दिनों में आपको दांत चमकने लगते हैं। दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो अंडे के छिलकों को बारीक पीस लें, इस पाउडर को प्रतिदिन अपने दांतों पर रगड़ें कुछ ही दिनों में आपको दांत चमकने लगेंगे।

-अगर किसी की त्वचा में जलन या खुजली है उसके लिए भी अंडे का छिलके इस्तेमाल किया जाता है। सेब के सिरके में कुछ दिन के लिए छिल्कों को रखें, और फिर जलन वाली जगह पर लगाएं।