Home जानिए संबित पात्रा से कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने पूछा उनके डिग्री पर...

संबित पात्रा से कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने पूछा उनके डिग्री पर सवाल, तो पात्रा ने कहा- UPSC में मेरा 1

34
0

भाजपा नेता संबित पात्रा व कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ के बीच एक बार फिर से तिखी बहस हुई। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से डिग्री को लेकर सवाल पूछते और इसका जवाब देते नजर आ रहे थे। इसी दौरान जब कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने संबित से उनके डिग्री को लेकर सवाल किया तो इस बार पात्रा ने कहा कि मुझे डिग्री की सर्टिफिकेट लेने के लिए सोनिया जी के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय मैंने यूपीएससी की परीक्षा में 19वां रैंक लाया था।

इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि अब आप बताइए यूपीएससी के इंटरव्यू का पैनल तो कांग्रेस की ही सरकार ने बनाया था। ठप्पा आप ही के सरकार ने लगाया है।

इसके साथ ही गौरव बल्लभ से उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से पेट काटकर हमने 15 साल तक पढ़ने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद कई सालों तक मैंने सर्जन के रूप में हजारों पेसेंट का इलाज किया है। तब जाकर आज यहां तक पहुंचा हूं। इसके बाद दोनों राजनीतिक मुद्दों पर बहस करने लगे।

यह पहली बार नहीं हुआ जब दोनों नेता डिबेट के दौरान एक दूसरे से इस तरह से उलझें हों। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के समय गौरव ने एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा से एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं ये पूछ कर चर्चा में आए थे।

इस डिबेट में दोनों के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर बहस हो रही थी। वल्लभ ने आरोप लगाया कि मोदी 2.0 सरकार बनने के 100 दिन बाद देश में मंदी आ गई। इसके जवाब में जब संबित पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाएगी।

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने तपाक से पूछ लिया कि वो बताएं की पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए और कांग्रेस प्रवक्ता रातोंरात इंटरनेट पर छा गए।