जानिए

सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान…

स्मार्ट फोन उन मोबाइल फोनों को कहते हैं जिनकी कम्प्युटिंग क्षमता तथा कनेक्टिविटी आधारभूत फोनों की तुलना में अधिक उन्नत होती है।
आरम्भ में जो स्मार्टफोन आये उनमें प्रायः मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य उपभोक्ता युक्तियों जैसे पीडीए, मिडिया प्लेयर, डिजिटल कैमरा, जीपीएस फोन आदि के गुण भी होते थे। बाद के स्मार्टफोनों में इन सभी विशेषताओं के अलावा टचस्क्रीन, वेब-ब्राउजिंग, वाई-फाई, अन्य पार्टियों के मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप्स), गति-संसूचक (motion sensor), मोबाइल पेमेण्ट आदि भी उपलब्ध हैं।
आज के समय में स्मार्टफोन हम सब की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है | हर कोई ये चाहता है की उसके पास एक बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन हो जो की उसके अन्य दोस्तों के फोन से ज्यादा अच्छा हो |
तो दोस्तों आज हम आपको रेड्मी के एक ऐसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फीचर्स बहुत ही शानदार हैं | यह फोन भारत का पहला 5जी फोन है| दोस्तों आपका बता दें की इस स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम रखी गयी है | इस स्मार्टफोन की कीमत एक नार्मल 4जी फोन से भी कम रखी गयी है | ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हर आय वर्ग का व्यक्ति इस 5जी फोन को आसानी से खरीद सके | आइये जानत हैं इस फोन में क्या है खास बातें |
दोस्तों आपको बता दें कि इस फीचर के साथ ये स्मार्टफोन सबसे सस्ता स्मार्टफोन है | आप सबसे निवेदन है की अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें |
Redmi R1
स्क्रीन- 6.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन
रैम – 8 GB
रोम – 128 GB
प्रोसेसर – 855 स्नैपड्रैगन
कैमरा – 48 मेगापिक्सल
बैटरी – 4000 एमएएच
कीमत – 18999 रुपये

Related Posts

चेहरे पर मुंहासे उम्र वृद्धि को करते हैं प्रभावित

भले ही मुंहासे चेहरे पर अच्छे नहीं लगते हैं लेकिन यह आपको फायदा भी पहुंचाते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी की मानें तो आपकी उम्र बढ़ने के बावजूद चेहरे पर मुंहासे होने के कारण ही आपकी स्किन में चमक भी बरकरार रहता है। इस रिसर्च में दो तरह की महिलाओं पर…