Home समाचार आम आदमी पार्टी ने जारी किए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची, नाम...

आम आदमी पार्टी ने जारी किए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची, नाम बहुत ही हैरान करने वाले…

62
0

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है इसके मद्देमजर उम्मीदवारों की पहली सूची भी सामने आ गई है। आपको बता दें कि पहली सूची में मौजूद नाम बहुत ही हैरान कटने वाले हैं। आइये इन नामों पर एक नजर डालते हैं।

आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में 30 उम्मीदवारों की पहली सूची में नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, पड़पडगंज से मनीष सिसोदिया बाबरपुर से गोपाल राय, शाहदरा राम निवास गोयल, सीलमपुर हाजी इशराक खान, गोकलपुरी सुरेंद्र कुमार, सीमापुरी राजेंद्र पाल गौतम, करावल नगर दुर्गेश पाठक, संगम विहार दिनेश मोहनिया, तिमारपुर से दिलीप पांडे को टिकट मिला है। राजेंद्र नगर से आप ने ब्रजेश गोयल को टिकट मिला है।

दिल्ली केंट से सुरेंद्र सिंह, बिजबासन कृष्ण कुमार, बवाना मनोज धिरयाँन, आदर्श नगर पवन शर्मा, जंगपुरा अतिशी मरलेना, बुराड़ी संजीव झा, कालकाजी राघव चड्ढा, मालवीय नगर सोमनाथ भारती, महरौली नरेश यादव, ओखला अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है। आप ने मंगोलपुरी से राखी बिरला, ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज, नजफगढ़ कैलाश गहलोत, चाँदनी चौक पंकज गुप्ता, बल्लीमरान इमरान हुसैन, घोंडा श्रीदत्त शर्मा, लक्ष्मी नगर नितिन त्यागी, कोंडली कुलदीप कुमार और तिलक नगर से जरनैल सिंह को टिकट दिया गया है।