Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूरा नॉर्थ इंडिया ठंड से परेशान मगर बिहार के इस जिले में...

पूरा नॉर्थ इंडिया ठंड से परेशान मगर बिहार के इस जिले में चल रही ‘लू’, डीएम ने बंद कराए स्‍कूल…

31
0

पूरा उत्‍तर भारत ज‍हां ठंड से कांप रहा है, वहीं बिहार का एक जिला ‘लू’ के थपेड़े सह रहा है. हैरान मत होइए, कोई अजूबा नहीं हुआ है. दरअसल, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने सर्दियों को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि इसमें उन्‍होंने आधार बताया है कि जिले में ‘गर्म हवाएं और लू’ चल रही है.

बिहार के कई जिले भयंकर शीतलहर की चपेट में हैं. गोपालगंज भी इससे अछूता नहीं. इसी को देखते हुए डीएम ने 12 जनवरी को स्‍कूल बंद करने का ऑर्डर दिया था. हालांकि ऑर्डर में Cold Waves की जगह Heat Waves लिख दिया गया.

इसमें लिखा है, “जिले में लगातार चल रही लू से बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य और जीवन खतरे में है. मैं CrPC की धारा 144 के तहत 13 जनवरी 2020 से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रखने का आदेश देता हूं.’

यह तो साफ है कि गलती प्रशासन के स्‍तर पर हुई है मगर जिले के सबसे बड़े अधिकारी से ऐसी चूक होना गंभीर बात है. लिपिकों और जूनियर कैडर के ऑफिसर्स की गलतियां पहले भी सामने आती रही हैं मगर डीएम लेवल पर इस तरह की गलती हास्‍यास्‍पद है.