Home जानिए दुनिया का ये ताकतवर देश अमेरिका के साथ आ गया, अब बढ़ेगी...

दुनिया का ये ताकतवर देश अमेरिका के साथ आ गया, अब बढ़ेगी ईरान की मुसीबत…

62
0

अमेरिका के संयुक्त राज्य (यू एस ए), जिसे सामान्यतः संयुक्त राज्य (यू एस) या अमेरिका कहा जाता हैं, उत्तरी अमेरिका में स्थित एक देश हैं, यह 50 राज्य, एक फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट, पाँच प्रमुख स्व-शासनीय क्षेत्र, और विभिन्न अधिनस्थ क्षेत्र से मिलकर बना हैं। 48 संस्पर्शी राज्य और फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट, कनाडा और मेक्सिको के मध्य, केन्द्रीय उत्तर अमेरिका में हैं। अलास्का राज्य, उत्तर अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है, जिसके पूर्व में कनाडा की सीमा एवं पश्चिम मे बेरिंग जलसन्धि रूस से घिरा हुआ है। वहीं हवाई राज्य, मध्य-प्रशान्त में स्थित हैं। अमेरिकी स्व-शासित क्षेत्र प्रशान्त महासागर और कॅरीबियाई सागर में बिखरें हुएँ हैं। इराक में अमेरिकी ठिकानों पर बुधवार को ईरान ने ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर दिए थे। इससे अमेरिकी बेस को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं ईरानी सरकार ने 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा भी किया था। वहीं अमेरिका ने ईरान की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिका-ईरान तनाव के बीच दुनिया का ये शक्तिशाली देश अमेरिका के साथ आ गया है जिससे ईरान की मुसीबत बढ़ गई है।
ईरान के हमले पर ट्रंप ने दी सफाई
ईरान के हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने अमेरिकी मीडिया को संबोधित करते हुए ईरान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। ट्रंप ने कहा कि ईरानी हमले में एक सैनिक घायल हुआ है अमेरिकी बेस को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने 80 सैनिकों की मौत के दावे को खारिज कर दिया। वहीं उन्होंने ईरान पर अब कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान भी कर दिया है।
जानें कौन सा है वो देश जो आया अमेरिका के साथ
ईरान के खिलाफ अमेरिका को जिस देश का साथ मिल गया है वो इजराइल है। इजराइल ने बुधवार को हमले के बाद अमेरिका के समर्थन का ऐलान कर दिया। संवाददाता सम्मेलन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पश्चिम एशिया में अमेरिका के हालिया सैन्य अभियान का पूरी तरह समर्थन करता है। इसके साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दे दी कि अगर हम पर हमला करने की सोची तो कड़ा जवाब देंगे।