Home अंतराष्ट्रीय लोग 52 साल तक इसे समझते रहे सुरंग, लेकिन एक दिन एक...

लोग 52 साल तक इसे समझते रहे सुरंग, लेकिन एक दिन एक शख्स पहुंच गया इसके अंदर और फिर सामने आई…

75
0

इंग्लैंड से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला एवं चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इस चीज़ का पता अब तक कैसे नहीं चला।

बता दें कि यहां डार्टमूर में एक जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 52 सालों से लोग इसे सुरंग समझते रहे हैं। कई लोग इस जगह को भुतहा मानकर पास भी नहीं भटकते थे। पर अब इसकी अजीबोगरीब सच्चाई सामने आ गई है। जी हां, दरअसल कुछ समय पहले इस जगह को खरीदने वाले नील वरेल नाम के शख्स ने इसके नीचे मौजूद सच्चाई सामने लाई है।

दरअसल 2014 में इस जमीन को खरीदने वाले नील वरेल ने बताया कि उसने भी इसे शुरुआत में सुरंग समझा था। लेकिन जब वो पहली बार इसके अंदर गया, तो सा सच्चाई सामने आई हालांकि तब वो काफी डर गया था। उसने बताया कि ये सुरंग नहीं बल्कि एक बंकर है। जहां जमीन के नीचे 100 फीट से भी ज्यादा की जगह में भारी-भरकम मशीने लगी हुई थीं। उसे बताया गया कि ये जमीने के नीचे लगे वॉटर फिल्टर्स थे, जिससे आसपास के इलाके में पानी पहुंचाया जाता था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बात की म किसी को भी जानकारी नहीं थी।

रिपोर्ट्स की माने तो इस प्लांट को ऐसे डिजाइन किया गया था कि यहां आसपास के पहाड़ों से पानी रिसकर जमीन के नीचे मौजूद दो भीमकाय टैंकों में जमा होता था। इसके बाद फिल्टर्स की मदद से इसे पीने लायक बनाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था। लेकिन 1960 में इसे किसी वजह से बंद कर दिया गया और तब से ये वीरान पड़ा हुआ था।

बता दें कि इसे खरीदने वाले व्यक्ति नील ने बताया कि उन्होंने इस जमीन को इसलिए खरीदा था क्योंकि वो यहां पर एक अंडरग्राउंड होटल बनाना चाहता था लेकिन कुछ समय पहले उसकी वाइफ की अचानक मौत हो गई और इसके बाद उसने अपना फैसला बदल दिया। बता दें कि अब नील इसे 25 लाख रु में बेच रहे हैं।