Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नंबर प्लेट ना रखना पड़ा महंगा, कार मालिक को देना पड़ा 27...

नंबर प्लेट ना रखना पड़ा महंगा, कार मालिक को देना पड़ा 27 लाख रुपये का जुर्माना…

55
0

गुजरात में एक कार मालिक को कागजात और नंबर प्लेट ना रखना महंगा पड़ गया। गुजरात के अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक लग्जरी कार मालिक को 27.68 लाख रुपये का बंपर जुर्माना लगाया।

पुलिस को चालक के पास जरूरी कागजात नहीं मिले थे, जिसके एवज में विभिन्न कमियों के लिए उस पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया। बताया जाता है कि, लग्जरी कार की कीमत 2.18 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने इस कार को बीते 29 नवंबर को शहर के हेल्मेट सर्किल के पास रोका था। इस पोर्शे- 911 कार में नंबर प्लेट भी नहीं था। उस समय चालक पर 9.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

मगर, अब जुर्माने के सूद, रोड टैक्स और पेनल्टी समेत कुल 27.68 लाख वसूल किए गए हैं। 4 लाख पेनल्टी के और 16 लाख रोड टैक्स के लिए वसूले गए। इसके अलावा जुर्माने का सूद 7.68 लाख लिया गया।