Home समाचार प्रशांत किशोर और कन्हैया कुमार को 2020 के दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली...

प्रशांत किशोर और कन्हैया कुमार को 2020 के दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में किया शामिल…

32
0

विश्व की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने भी प्रशांत किशोर औरकन्हैया कुमार का लोहा मान लिया है.फोर्ब्स मैगजीन ने जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को आगामी दशक का निर्णायक चेहरा बताया है. फोर्ब्स ने कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर को 2020 के दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में जगह दी है.

जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का जादू यूं हीं नहीं चलता है. प्रशांत किशोर ने अपने किये गये काम से एक मुकाम हासिल कर लिया है. फोर्ब्स ने प्रशांत किशोर को 2020 के विश्व के टॉप-20 पॉवरफुल लोगों में जगह दी है. फोर्ब्स ने बताया है कि प्रशांत किशोर आगामी दशक के निर्णायक चेहरे हो सकते हैं. वहीं, विश्व के टॉप-20 पॉवरफुल लोगों में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को भी जगह मिली है.

प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में कन्हैया कुमार को 12वें और प्रशांत किशोर को 16वें स्थान पर रखा है. पहले स्थान पर राजनीतिक टिप्पणीकार व कॉमेडियन हसन मिन्हाज हैं. जबकि, 20वें स्थान पर मैराथन धावक एलिउड किपचोगे हैं. कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर के अलावा पांच भारतीयों को इस सूची में स्थान मिला है. इनमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा,गोदरेज परिवार, भारतीय मूल के यूरोप निवासी आर्सेलर मित्तल के ग्रुप के सीईओ और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक मेंभारतीय मूल की शेफ गरिमा अरोड़ा शामिल हैं.

वहीं, अन्य शक्तिशाली लोगों में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम भी शामिल हैं.