Home समाचार 175 करोड़ की हेरोइन के साथ पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार…

175 करोड़ की हेरोइन के साथ पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार…

12
0

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान में पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे 35 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 175 करोड़ रुपये है। एटीएस एसीपी बीपी रोजिया ने बताया, एटीएस गुजरात को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से मछली पकड़ने वाली नाव से गुजरात में हेरोइन की तस्करी होने वाली है। इसके बाद तटरक्षक बल के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। इसी दौरान भारतीय समुद्री सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखी। तलाशी लेने पर 35 किलो हेरोइन मिली।