Home जानिए कड़ाके की ठंड में हीटर या ब्लोअर चलाने से पहले पढ़ ले...

कड़ाके की ठंड में हीटर या ब्लोअर चलाने से पहले पढ़ ले ये खबर, हो सकती है मौत…

77
0

राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए में लोग गर्म कपड़ों के साथ अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं । ( using heater in winter ) जैसे हीटर,ब्लोअर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। जब भी हम कहीं कार में बाहर निकलते है तो हिटल चला लेते है या फिर घर में हिटर चलाकर दरवाजें बंद कर लेते है लेकिन ऐसा करना गलत हैं।

जब भी आप इनका इस्तेमाल करें तो एक बार ऑन करके छोड़ न दें। इसे बीच-बीच में बंद करते रहें और कमरा भी पूरी तरह से पैक करके न रखें। अगर हीटर के पास नहीं बैठे हैं तो इसे बंद कर दें। कमरा बंद करके हीटर ऑन करके न जाएं वर्ना रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर सकती है जिससे शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंच सकता है। कई बार हम समाचार पत्रों में हम दम घुटने से मौत की खबरें पढ़ते रहते है ।

जो लोग हार्ट पेशंट हैं, सांस या खांसी जैसे समस्या से पीड़ित हैं या फिर अस्थमा के मरीज हैं उन्हें तो एयर ब्लोअर या हीटर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कमरा बंद करके हीटर यूज करने से रूम में टॉक्सिक लेवल बढ़ता है जिससे सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि रूम में हीटर या ब्लोअर चलाते वक्त कमरे के अंदर गुनगुना पानी रखें ताकि ब्लोअर की वजह से हवा शुष्क न हो।