Home समाचार साथियो को बता कर निकले थे कि CAA पर धरना देने के...

साथियो को बता कर निकले थे कि CAA पर धरना देने के लिए चौराहे पर मिलना.. चौराहे पर साथी नहीं मिले बल्कि मिली पुलिस और अब वो रैली में नहीं बल्कि जेल यात्रा पर

23
0

पुरानी फिल्मो की अगर ज्यादातर स्टोरी को देखा जाय तो उसमे तमाम मुठभेड़ आदि खत्म होने के बाद पुलिस पहुचा करती थी और अफ़सोस की बात ये है कि नाट्य रूपांतरण में एक लम्बे समय तक दिखाए जाने वाले पुलिस के इसी रूप को समाज के एक बड़े वर्ग ने सही मान लिया था. लेकिन अब पुलिस ने फ़िल्मी दुनिया नहीं बल्कि असल दुनिया में इस प्रकार की फिल्मो को झुठलाते हुए जो दृश्य दिखाने शुरू किये हैं जो किसी को भी ये कहने पर मजबूर कर देंगे कि फिल्मो में सब सच नहीं दिखाया जाता था.

इस बदलाव का सबसे बेहतर उदाहरण देखने के लिए बाराबंकी जिला सबसे उपयुक्त है जहाँ पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और एडिशनल एस पी अशोक कुमार ने पुलिस का नेतृत्व इतनी सतर्कता से किया कि न श्रीराम मन्दिर मामले और न ही अब CAA मुद्दे पर अराजकता का एक पत्ता भी हिल पाया.. सबसे ख़ास बात ये है कि बाराबंकी पुलिस का नेतृत्व किसी भी प्रकार से शोर शराबे और अनावश्यक दिखावे से दूर रह कर उन कार्यों को हंस कर करने के लिए जाना जाता है जो बाकी स्थानों के लिए बड़ी चुनौती हुआ करते हैं.

फिलहाल अपराध होने के बाद अपराधी को सही समय पर दबोच लेना एक बड़ी कला होती है लेकिन अपराध शुरू होने से पहले ही उसको सख्ती से कुचल देना उस से भी बड़ी कला होती है और इस कला के माहिर हैं वर्तमान समय में बाराबंकी पुलिस के मुखिया आकाश तोमर. CAA और NRC मामले में उनके नेतृत्व की पुलिस जन जन से संवाद करने में कामयाब रही और मिश्रित आबादी वाला बाराबंकी शांति और सौहार्द की राह पर आराम से चलता रहा.

लेकिन यही शांति और सौहार्द कुछ असामाजिक तत्वों को रास नहीं आई और उन्होंने इसको बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन उनको नहीं पता था कि उनसे तेज निकलेगी पुलिस जिसकी न सिर्फ जमीन पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर थी. बाराबंकी पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में दिनांक 22.12.19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1091/19 धारा 188/153ए/332/353/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के नामित अभियुक्तगण 1. मो0 अब्दुल फजल पुत्र मो0 कलीम खालिद निवासी आर- 6 / 6 गली नं0 22 ब्रह्मपुरी गढी मेढू थाना शास्त्रीनगर उत्तर पूर्वी दिल्ली हाल पता बी0पी0 105 निकट एक मिनारा मस्जिद भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2.इन्जमाम पुत्र स्व0 इकबाल फैय्याज निवासी 69 भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. फहीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी 117 भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को धनोखर चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोप है कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 21.12.19 को जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद अपने साथियों के साथ मिलकर धनोखर चौराहे के पास CAA व NRC का विरोध करते हुए एकत्र होकर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी कर रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे और सार्वजनिक मार्ग को अवरूद्ध कर रोड पर बैठ गये तथा धर्म सम्बन्धी, जाति सम्बन्धी नारे बाजी करते हुये एकत्रित लोगों को गुमराह करते हुये जाति समुदायों के बीच सौहार्द बिगाडने का प्रयास करने लगे थे.

इनकी ऐसी हरकत के बाद आम जनमानस में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी थी। एवं आने जाने वाले राहगीरों व दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था जिससे लोक प्रशान्ति में बाधा उत्पन्न हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त का अपराध बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया है. यद्दपि इन अभियुक्तों को आशा थी कि उनका साथ इस असंवैधानिक कृत्य में देने के लिए उनके कुछ साथी आयेंगे लेकिन वहां आई तो सिर्फ बाराबंकी पुलिस और पुलिस ने उनके किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया. फ़िलहाल जनपद में पूर्ण शांति और सौहार्द स्थापित है व् बाराबंकी आम जनजीवन के अनुसार एकदम सामान्य चल रहा है.