Home जानिए सभी सिम पर 35 वाला स्मार्ट रिचार्ज प्लान हुआ बंद, करना होगा...

सभी सिम पर 35 वाला स्मार्ट रिचार्ज प्लान हुआ बंद, करना होगा यह रिचार्ज…

41
0

एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने SIM चालू रखने वाले 35 वाले प्लान को बंद कर 49 कर दिया है। ऐसे में अब आपको आउटगोइंग कॉल की सेवा के लिए 35 एक जगह 49 का रिचार्ज करवाना होगा। बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को इसलिए लाया क्योंकि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के ग्राहक अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाते हैं। सिर्फ आउटगोइंग कॉल के लिए या मिस कॉल के लिए इस सिम को रखते थे और जिओ के नंबर पर रिचार्ज करवाते थे। इसलिए एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को लाया।

49 वाले प्लान में मिलेगा यह फायदा .

बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने नंबर पर 49 का रिचार्ज करवाने पर 38.52 रूपये का टॉक टाइम मिलता है। इंटरनेट का उपयोग करने के लिए भी 100MB डाटा दिया जाता है और 49 वाले स्मार्ट रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की तय की गयी है। इस प्लान में किसी भी नंबर पर कॉल करने पर 2.5पैसे/सेकंड का चार्ज लिया जायेगा।